श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग से प्रथम पीजी (एमडी) पास चिकित्सक डॉ. रितु अधिकारी को शुक्रवार को डॉ. एमसी पंत बेस्ट पेपर अवार्ड से नवाजा गया। प्रदेश के राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सम्मानित किया। डा. रितु अधिकारी ने डा. सीएमएस रावत व को-गाईड डा. जानकी बत्र्वाल ने अपना शोध कार्य पूरा किया। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के सभी सदस्यों ने डॉ. रितु को शुभकामनाएं प्रेषित की। (एजेंसी)