श्रीनगर गढ़वाल : चारधाम यात्रा के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए इस बार मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में चिकित्सा सेवा को बेहतर बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को बेस चिकित्सालय के चिकित्सक, नर्सिंग आफिसर, पैरामेडिकल कार्मिकों को स्वास्थ्य परीक्षण करने, दवा और इलाज में तत्परता दिखाने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस चिकित्सालय में आयोजित ट्रेनिंग में वर्चुअल जुड़े चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के विशेष प्रयासों से चार धाम यात्रा से पूर्व स्वास्थ्य सेवाओं में सुदृढ़ीकरण करने के निर्देश दिये हैं। डॉ. सयाना ने कहा कि अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले तीर्थ यात्री या अन्य मरीज उन्हें तत्काल इलाज मिले। (एजेंसी)