श्रीनगर गढ़वाल : जिला खनन अधिकारी ने गुरुवार देर सांय उपखनिज से भरे तीन वाहनों को सीज कर अर्थदंड लगाया। मौके पर आरोपी अधिकारी को अनुमति पत्र नहीं दिखा सके। जिला खान अधिकारी राहुल नेगी ने बताया कि समयावधि के बाद ट्रकों का संचालन करने पर तीन वाहनों को सीज किया गया है। वहीं, अलकनंदा ट्रक यूनियन श्रीनगर ने शुक्रवार को चालानी कार्रवाई करने के विरोध में रोष प्रकट किया। उन्होंने खनिज ले जा रहे डंपरों को रोका। ट्रक यूनियन से जुड़े सदस्यों ने कहा कि वैध रवन्नै के बावजूद अधिकारी ने कार्रवाई की है। उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे निर्माण कार्य में लगे डंपर नगर क्षेत्र में ओवरलोड होकर धडल्ले से चल रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। (एजेंसी)