कोटद्वार-पौड़ी

डॉ. नेगी बने रोटरी क्लब के अध्यक्ष तो सचिव बनी ज्योति उपाध्याय

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
रोटरी क्लब की बैठक में वर्ष 2021-2022 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। डॉ. केएस नेगी को अध्यक्ष व ज्योति उपाध्याय को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नई कार्यकारिणी ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया।
रोटरी क्लब के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल बंसल ने बताया कि बैठक में वर्ष 2021-2022 की कार्यकारिणी में अध्यक्ष डॉ. केएस नेगी, उपाध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल, सचिव ज्योति उपाध्याय, उपसचिव श्रीमती प्रतिभा गुप्ता, कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल, सार्जेंएंट आमर्स विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर को चुना गया है। निर्देशक मंडल में ऋषि ऐरन, व्यावसायिक सेवा डॉ. एनपी पोखरियाल, अंतरराष्ट्रीय सेवा अनीत चावला, सामुदायिक सेवा धनेश अग्रवाल, युवा सेवा सचिन गोयल, पब्लिक ईमेज गोपाल बंसल, वाटर कंसरवैक्शन की जिम्मेदारी संजीव अग्रवाल को दी गई। जबकि क्लब काउंसलर कमल गुप्ता व क्लब ट्रेनर व मालिनी संपादक वाईपी गिलरा बनाये गये। वर्ष 2021-2022 के लिए मंडल 3100 के मण्डलाध्यक्ष राजीव सिंघल होगें। नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. केएस नेगी व सचिव ज्योति उपाध्याय ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष जल संचयन, पर्यावरण, सड़क सुरक्षा, कोविड बचाव जागरूकता अभियान में विशेष कार्य किए जायेगें। युवाओं में सामाजिक भावना प्रेरित करने के लिए रोट्रेक्ट व इनट्रेक्ट क्लब खोले जायेगें। अमित अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक का संचालन गुरूवचन सिंह ने किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!