गोपेश्वर महाविद्यालय में नाटक का मंचन
गोपेश्घ्वर। महाविद्यालय गोपेश्वर एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन गोपेश्वर के संयुक्त तत्वावधान में गोपेश्वर महाविद्यालय में शिक्षा की ललक के प्रति तमाम बाधाओं से जूझती और सफल हुई बेटी की संघर्ष की प्रेरक कहानी नाटक का मंचन किया।
समाज में बिटिया शीर्षक नाम से मंचित इस नाटक में रंगकर्मियों ने समाज में विद्यमान जातीय भेदभाव और बालिकाओं के प्रति उदासीन नजरिए पर तंज करते हुये हर हालत सामना करते आगे बढ़ती बेटी कहानी को नाटक के जरिए जीवन्त किया। रंगकर्मियों ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर किया।
नाटक में गांव की एक लड़की सोनाक्षी के शिक्षा के लिए संघर्ष की कहानी मंचित की गई। सोनाक्षी किस तरह उच्च शिक्षा के लिए अपने परिवार और समाज से जूझते हुए आगे बढ़ती है,पढ़ती है और अंत में मुकाम हासिल करती है। संघर्ष की इस जीवंत स्थिति को नाटक के जरिए शानदार ढंग से मंचित किया गया। नाटक की निर्देशक मीनाक्षी ने बताया कि समाज में आज भी लड़कियों के साथ अपराध बहुत बड़ी संख्या में हो रहे हैं। बालिकाओं को हर घड़ी संघर्ष करते हुये आगे बढ़ना होता है। समाज का दृष्टिकोण महिलाओं के प्रति आदरणीय और उसके अस्तित्व को स्वीकार करने के बनाने की जरूरत है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो़ रचना नौटियाल ने कहा कि नाटक मंचन से सामाजिक मुद्दों को बेहतरीन तरीके से अभिव्यक्त किया जा सकता है। कार्यक्रम संयोजक अंग्रेजी विभाग प्रभारी डीएस नेगी ने कहा कि रंगमंचीय अभिनय से छात्र छात्राओं का व्यक्तित्व विकास होता है। इस अवसर पर प्रो़ स्वाति नेगी, प्रो़ बीसी शाह, ड जेएस नेगी, ड रमाकांत यादव, ड एसके लाल, अंग्रेजी परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, भीम सिंह, पवन नेगी, पवन कुमार, भावना सती आदि उपस्थित थे।