पूर्णागिरि क्षेत्र में पेयजल संकट गहराया
चम्पावत। मां पूर्णागिरि धाम में पीने के पानी का संकट गहराया गया है। पेयजल किल्लत ने पुजारियों और स्थानीय ग्रामीणों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। बीते दिनों हुई बारिश के कारण भवानीगाड़ पेयजल लाइन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे करीब डेढ़ हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो रही है। बीते दिन हुई लगातार बारिश के कारण भवानीगाड़ पेयजल लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे पूर्णागिरि धाम से सटे गांवों में में जल संकट गहराया हुआ है। मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, सचिव सुरेश तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, कालीगूंठ की प्रधान मंजू पांडेय ने बताया कि भवानीगाड़ में मुख्य पेयजल लाइन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे मल्लीटाक, तल्ली टाक, सेला, चंद्रकाखटक, जमरानी, कुलाड़ी और मुख्य मंदिर सहित तमाम गांवों में पेयजल संकट गहराया है। पेयजल आपूर्ति नहीं होने से इन गांवों की डेढ़ हजार से अधिक की आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण नौले और धारों से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं। परेशान ग्रामीणों ने शीघ्र पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।