गर्मी शुरू होते ही गहराने लगा पेयजल संकट
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गर्मी शुरू होते ही शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराने लगा है। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हर साल गर्मियों के सीजन में उपभोक्ताओं को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ता है। लोगों का कहना है कि प्रशासन से शहर में पेयजल की समस्या को हल करने के लिए कार्य योजना बनाने की कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
शुक्रवार को शहर के लोअर बाजार, न्यू कालोनी, धारा रोड आदि क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाई। जिससे उपभोक्ताओं को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ा। उपभोक्ता सतीश, आदित्य आदि का कहना है कि हर साल गर्मी शुरू होते ही पेयजल किल्लत शुरू होने लगती है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं, कोट, कल्जीखाल, ल्वाली आदि क्षेत्रों में जल संस्थान टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति कर रहा है। जल संस्थान के सहायक अभियंता सोहन सिंह जेठूडी ने बताया कि बारिश नहीं होने से नानघाट पेयजल योजना का स्रोत सूखने लगा है। जिससे यहां पर दो में से एक ही पंप संचालित हो पा रहा है। स्त्रोत सूखने से पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है। बताया कि कोट, कल्जीखाल, ल्वाली आदि क्षेत्रों में पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है।