सड़क कटान से पेयजल लाइनें व अन्य संपतियां क्षतिग्रस्त
नई टिहरी। घनसाली के भिलंग पट्टी की नव निर्मित पोखार पजगांव सड़क मार्ग निर्माण से ग्रामीणों की पेयजल लाइनें सहित अन्य संपतियां क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में विभाग और ठेकेदार के प्रति रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त संपतियों की लोनिवि से जल्द मरम्मत की मांग उठाई है। भिलंग पट्टी के पोखार गेंवली पजगांव के लिये नव निर्मित सड़क कटान के कारण ज्यूंदाना गांव के ग्रामीणों की षि भूमि, पैदल संपर्क मार्ग और पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया, ग्रामीणों को गुस्से में देखकर मौके से ठेकेदार कार्य छोड़कर भाग खड़ा हुआ। ग्रामीण सरोप सिंह पंवार ने बताया कि विभागीय ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों को विश्वास में लिए बिना बीते शुक्रवार रात को सड़क कटान का कार्य करवाया गया। शनिवार सुबह ग्रामीण महिलाओं ने जब अपनी संपतियों को क्षतिग्रस्त देखा तो वह भड़क उठी, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे सड़क निर्माण कार्य रुका दिया। ग्रामीणों के बढ़ते विरोध को देखकर ठेकेदार भाग गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह से फोन पर की। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सड़क निर्माण से क्षतिग्रस्त सम्पतियों की विभाग द्वारा मरम्मत कराई जाऐगी साथ ही निर्माण कार्य के निकलने वाले मलबे को अन्यत्र डंप करवाया दिया जाएगा। विधायक के आश्वान के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।