उत्तराखंड

तीन दिवसीय भागीरथी स्पोर्ट्स व कल्चरल फीस्ट का हुआ शुभारंभ

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

खेलों को जीवन का हिस्सा बनाएं वनकमीर्रू अनूप मलिक
नई टिहरी। प्रदेश वन विभाग का पहली बार प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय भागीरथी स्पोर्ट्स व कल्चरल फीस्ट का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक ने रंग-बिरंगे गुब्बारों व सफेद कबूतरों को उड़ा कर किया। मलिक ने इस मौके पर मौजूद विभाग के कार्मिकों व खिलाड़यों को माई लाईफ की शपथ भी दिलाई। नई टिहरी के गांधी बौराड़ी स्टेडियम में रविवार को भागीरथी वृत के तहत वन खेलकूद प्रतियोगिताओं का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज हुआ। वन महकमें के कार्मिकों के खेलों के मौके पर प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक ने कहा कि पीएम मोदी की इंडिया फीट और लाइफ थीम के तहत खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसे सभी कर्मी व अधिकारी अपने जीवन का हिस्सा बनाए। इससे जीवन में संतुलन, पर्यावरण संरक्षण और अनुशासन के शारीरिक क्षमता का विकास होगा। भागीरथी वृत के वन संरक्षक व कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष धर्म सिंह मीणा ने खेलों में अगली बार और प्रतियोगिताओं को शामिल कर विभाग के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में उतार जायेगा। इस मौके पर विवेक मेमोरियल सुरगंगा संगीत विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर, सेंट ऐंथानी के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल नरेश कुमार, डीएफओ टिहरी पुनीत तोमर, अमित कंवर डीएफओ नरेंद्रनगर, डीपी बलूनी डीएफओ उत्तरकाशी, डीएफओ आरएन पांडे, रश्मि ध्यानी, राखी जुयाल, एसडीओ कन्हैया बेलवाल, अनिल पैन्यूली, बीपी बहुगुणा, अजय पाल राणा, रेंजर आशीष डिमरी, आरएम नौटियाल, विरेंद्र बडोला, संदीप कुकरेती, अंकित राणा आदि मौजूद रहे।
पहले दिन 1500 मीटर दौड़ में होशियार सिंह रहे अव्वलरू पहले दिन आयोजित खेलों में 800 मीटर महिला दौड़ में दीक्षा प्रथम, अमिता सैनी द्वितीय और अंजली तृतीय रही। 800 मीटर दौड़ महिला-पुरुष में विजेंद्र सिंह प्रथम, प्रकाश द्वितीय और भागचंद तृतीय रहे। दौड़ 800 मीटर ओपन में उम्मेद सिंह प्रथम, महेंद्र सिंह भंडारी द्वितीय और जयवीर सिंह तृतीय रहे। दौड़ 100 मीटर पुरूष में बुद्घि प्रकाश बहुगुणा प्रथम, राजेंद्र मोहन नौटियाल द्वितीय और रंगनाथ पांडेय तृतीय रहे। गोला देंक महिला में अंजली प्रथम, अनीता सजवाण द्वितीय और कविता तृतीय रही। लम्बी कूद पुरूष में अंकित शर्मा प्रथम रहे। दौड़ 800 मीटर 56-60 में प्रथम आनंद सिंह रावत, द्वितीय किशोरी लाल और तृतीय प्रकाश चंद रहे। चक्का देंक 54-60 में आनंद सिंह रावत प्रथम, खेम राज सिंह चौहान द्वितीय और प्रकाश चंद तृतीय रहे। दौड़ 1500 मीटर ओपन में स्वतंत्र सिंह महर प्रथम, सतेंद्र सिंह रावत द्वितीय और महेंद्र सिंह भंडारी तृतीय रहे। लंबी कूद महिला में अनीता सजवाण प्रथम, अमिता सैनी द्वितीय और अंजलि तृतीय रही। लंबी कूद पुरूष 55-60 में विजेंद्र सिंह प्रथम, भागचंद द्वितीय और भगवान सिंह तृतीय रहे। दौड़ 1500 मीटर 46-54 में होशियार सिंह विष्ट प्रथम, विरेंद्र सिंह विष्ट द्वितीय और उम्मेद सिंह राणा तृतीय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!