शिवराजपुर व मोटाढांग में बनी पेयजल किल्लत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल किल्लत ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालत यह है कि भाबर क्षेत्र के अंतर्गत शिवराजपुर व मोटाढांग क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पेयजल संकट बना हुआ है। पानी की तलाश में वार्डवासियों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
लीकेज पेयजल लाइनों से जहां कई घरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। वहीं, कई ऐसे मोहल्ले व वार्ड भी हैं जहां पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई है। शिवराजपुर व मोटाढांक के अधिकांश घरों में पिछले एक माह से पेयजल संकट बना हुआ है। क्षेत्रवासी मुन्नी देवी, प्रीति देवी ने बताया कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही उनके क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगता है। बूढ़ी हो चुकी पेयजल लाइनों को बदलवाने के लिए क्षेत्रवासी कई बार शासन-प्रशासन को पत्र दे चुके हैं। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। पेयजल संकट के कारण सबसे अधिक परेशानी क्षेत्र में अकेले रहने वाले बुजुर्गों को हो रही है। कई मोहल्लों में अब तक जल संस्थान ने पेयजल टैंक भी नहीं भेजा है। क्षेत्रवासियों ने जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है। कहा कि क्षेत्रवासियों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।