जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: महिला पतंजलि योग समिति की ओर से सत्तीचौड़ में सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान योग शिक्षकों ने आमजन को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के तरीके बताए।
समिति की सदस्या शोभा रावत ने कहा कि योग के माध्यम से हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। नित्य योग से बड़ी से बड़ी बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है। इस दौरान अभिभावकों से अपने बच्चों को भी योगाभ्यास करवाने की अपील की गई। कहा कि हमें प्रतिदिन सूर्योदय से पूर्व उठकर योगाभ्यास करने की आदत अपनानी चाहिए। इसके उपरांत यज्ञ भी किया गया। इस मौके पर पुष्पा नेगी, विमला रावत, देवेश्वरी भंडारी, शशि देवी, पिंकी देवी, कलावती देवी, मधु गुसाईं, देवेश्वरी चौहान आदि मौजूद रहे।