गिवईस्रोत में पेयजल आपूर्ति ठप, लोग परेशान
वार्ड नंबर चार गिवईस्रोत में तीन दिन से ठप है पेयजल आपूर्ति
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार । नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर चार गिवईस्रोत में पिछले तीन दिन से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। वार्ड वासियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी जल संस्थान इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।
बुद्धा पार्क के समीप जल संस्थान कार्यालय में बने नलकूप से गिवईस्रोत के लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जाती है, लेकिन पिछले कई दिनों से उक्त नलकूप खराब पड़ा हुआ है। वार्डवासी शोभा देवी, ममता देवी ने बताया कि वार्डवासियों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। पिछले एक वर्ष में नलकूप पांच से अधिक बार खराब हो चुका है। कहा कि नलकूप की पुरानी मोटर के बजाए नई मोटर लगाने के लिए वार्डवासी कई बार जल संस्थान से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। शिकायत के बाद भी जल संस्था की ओर से वार्ड में पेयजल टैंक नहीं भेजा गया। त्योहार सीजन में हो रही पेयजल दिक्कत के कारण वार्डवासियों में रोष बना हुआ है। वार्डवासियों ने जल संस्थान से जल्द समस्या के निराकरण की मांग की है। कहा कि यदि जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वार्डवासी एकजुट होकर आंदोलन करेंगे।