श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम सभा पैंडुला, अडेली, ककड़पानी में पेयजल आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप होने पर ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से पेयजल सम्बंधित समस्या का निस्तारण नहीं होता है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। पैंडुला के पूर्व ग्राम प्रधान सुनय कुकसाल, रजनी देवी, राजीव, शाकम्बरी देवी, उदय सिंह, रमेश ने कहा कि हडिम की धार पेयजल पंपिंग योजना से बीते 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप है, जबकि खचरा-चौकी पेयजल योजना से बीते एक माह से पानी नहीं आ रहा है। दोनों ही योजनाओं से पेयजल आपूर्ति न होने से ग्रामीणों को परेशानियां हो रही हैं। बताया कि पेयजल योजनाओें से पानी न आने के कारण ग्रामीण नौला-धारों का सहारा लेकर काम चला रहे हैं। कहा कि मामले को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत की गई है, बावजूद भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी है। बताया कि गुरूवार को हडिम की धार पपिंग पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति तो हुई है, लेकिन मटमैला पानी आ रहा है। जो कि पीने लायक नहीं है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जल्द पेयजल योजना को सुचारू किए जाने की मांग की है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नरेश पाल ने बताया कि पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों की ओर से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। बताया कि हडिम की धार से पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से की जा रही है, जबकि खरसा चौकि पेयजल योजना बीच में बरसाती नाला बढ़ने से जाम हो गया था, जिससे पेयजल योजना सुचारू नहीं हो पाई थी, लेकिन विभाग ने उसे सुचारू कर दिया था। बताया कि ग्रामीणों की ओर से शिकायत मिलती है, तो समस्या का समाधान किया जायेगा। (एजेंसी)