रुद्रपुर में वाहन चालकों ने हाईवे जाम किया
रुद्रपुर। वाहन चालकों ने हिट एंड रन कानून में 10 साल तक की सजा का विरोध करते हुए एनएच-74 पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। सूचना पर किच्छा पुलिस मौके पर पहुंची और चालकों को समझाने की कोशिश की। उनके नहीं मानने पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें हटा दिया। इस दौरान करीब 40 मिनट तक हाईवे जाम रहा।
शनिवार को ट्रक चालक लालपुर में एनएच-74 पर पहुंचे और सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना था कि हिट एंड रन कानून में बदलाव कर सही नहीं किया गया है। वह इस कानून का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक इस कानून में बदलाव नहीं होगा, वे वाहन नहीं चलाएंगे। इधर, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और चालकों को समझाने की कोशिश की। उनके नहीं मानने पर पुलिस ने चालकों को एनएच से सख्ती से दूर हटा दिया। यह देख अन्य चालक भड़क गए और ट्रक के ऊपर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे। इधर, किच्छा कोतवाल के समझाने पर वाहन चालक माने। इस दौरान बलवीर सिंह, राजेश कुमार, दीप कुमार, रवि सिंह, जसविर, नंद कुमार, आशोक आदि मौजूद रहे।