डंपर खाई में गिरने से चालक की मौत

Spread the love

अल्मोड़ा। भतरौंजखान-भिकियासैंण मोटर मार्ग पर शनिवार देर रात एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में रानीखेत निवासी डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार देर रात करीब 8़30 बजे हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद खोज अभियान चलाया गया। पचास मीटर गहरी खाई में गिरने से डंपर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसमें से डंपर चालक को सड़क तक लाया गया। 108 की मदद से उसे सीएचसी भतरौंजखान ले जाया गया। जहां डक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चालक गणेश रावत (40) पुत्र प्रेम सिंह रावत, मकड़ाऊ गगास रानीखेत का रहने वाला है। उसकी मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर एसओ अनीश अहमद, एसआई ओमप्रकाश नेगी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *