डीआरएम ने इलेक्ट्रिक रेल लाइन देखी
काशीपुर। रामनगर से काशीपुर इलेक्ट्रिक रेल लाइन का रेलवे प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एके शुक्ला एवं डीएआरएम रेखा यादव ने निरीक्षण किया। बताया कि उच्चाधिकारियों की हरी झंडी मिलते ही इलेक्ट्रिक लाइन पर इंजन दौड़ा दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान रामनगर से कटघर तक तक बिछाई गई इलेक्ट्रिक लाइन और तीन विद्युत गेटों को भी जांचा गया। मंगलवार को प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एके शुक्ला ने कहा कि रामनगर से लेकर कटघर तक करीब 73 किलोमीटर रेल लाइन में इलेक्ट्रिक लाइन बिछाई गई है। इलेक्ट्रिक लाइन में रास्ते में तीन गेट आ रहे हैं। जिनका भी निरीक्षण किया गया। जल्द ही उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने से खर्च कम आएगा। साथ ही इंजन बदलने के झाम से भी निजात मिलेगी। इससे समय की भी बचत होगी। बताया कि विभाग की तरफ से विद्युत लाइन रेल को सुरक्षा जांच के बाद जल्द आमजन के लिए चालू करा दिया जाएगा। वहीं, डीआएम ने कहा कि इलेक्ट्रिक लाइन को चालू करने से पहले सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं को जांच कर शुरू किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था इरकोन के महाप्रबंधक संजीव कुमार, कार्यकारी निदेशक सुभाष चंद्रा, मंडलीय वाणिज्य अध्यक्ष एसके राय, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अजय चौधरी, स्टेशन अधीक्षक रवि शंकर, जीपी कश्मीरा रहे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन
काशीपुर। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने रामनगर से हरिद्वार चलने वाली ट्रेन को दोबारा शुरू कर इसे देहरादून तक चलाने की मांग की। साथ ही चंडीगढ़ को चलने वाली ट्रेन को रोजाना चलाने व बनारस, गोरखपुर ट्रेन चलाने की भी मांग की। यहां व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, गीता चौहान, वीपी सिंह, राजेन्द्र कुमार, जतिन नरूला, अमरीक सिंह रहे।