ड्रोन रेस और रोबो वॉर प्रतियोगिताएं रही आकर्षण का केंद्र
श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड के तीन दिवसीय वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक उत्सव प्रौद्योगिकी-2024 का समापन हो गया है। तीन दिनों के दौरान इनोवेट 360, विद्यालयी छात्रों के लिए युवा वैज्ञानिक नवाचार, टेस्लाक्यूलेशन, ब्रिज डिजाइनिंग, कैडथॉन, मैटलैब रन, ड्रोन रेस, रोबो वॉर, हैकथॉन, टेक्नोक्विज़, ई-स्पोट्र्स और ट्रेजर हंट सहित 12 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें ड्रोन रेस और रोबो वॉर प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों की भागीदारी देखी गयी। इस अवसर पर एनआईटी के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा की प्रौद्योगिकी-2024 पूरी तरह से एनआईटी के छात्रों के लिए और छात्रों द्वारा समन्वित और आयोजित कार्यक्रम है। बताया कि मानव मस्तिष्क विचारों का कारखाना है और विचार समय-समय पर आते-जाते रहते हैं। जब भी आपके पास ज़बरदस्त विचार हों तो उसे अमर बनाने, यानि उस विचार को वास्तविकता में बदलने की कोशिश करें। (एजेेंसी)