सिम्मलचौड़ वार्ड नंबर 22 में नशेडियों ने जंगल में बनाई झोपड़ी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एक ओर जहां पुलिस लगातार स्मैक तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वहीं, पुलिस से छिपने के लिए अब स्मैकी जंगलों की आड़ ले रहे हैं। सिम्मलचौड़ वार्ड नंबर 22 में नशेड़ियों ने जंगल के बीच झोपड़ी बनाई हुई है। जहां सुबह-शाम नशेड़ियों का जमावड़ा लग रहा है। सूचना के बाद वहां पहुंची महिलाओं पर नशेड़ियों ने पथराव किया।
मामले से संबंधित एक वीडियों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शहरवासी लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दअसल, सिम्मलचौड़ से सटे जंगल में कुछ महिलाएं चारा-पत्ती लेने के लिए गई हुई थी। काफी दूर जाने पर महिलाओं को जंगल में एक झोपड़ी नजर आई। झोपड़ी में नशेड़ियों के जमावड़े को देखकर महिलाएं वहां से लौटी और अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। जैसे ही लोग एकजुट होकर जंगल में गए तो वहां बैठे नशेड़ियों ने उनपर पथराव कर दिया। शोर मचाने व पुलिस की धमकी देने पर नशेड़ी वहां से फरार हो गए। वार्डवासियों ने बताया कि जंगल में झोपड़ी के भीतर नशेड़ियों ने गद्दें, कुर्सी लगाए हुए थे। कुछ दिन पूर्व एक दुकान से चोरी की गई लोहे की बैंच भी झोपड़ी से बरामद हुई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि उक्त वीडियों देखने को मिला है। जिसकी जांच करवाई जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जंगल के बीच नशेड़ियों का अड्डा बनने से वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। महिलाओं का कहना है कि जब वह जंगल में लकड़ी उठाने भी जाते हैं। तो वन विभाग कई सवाल पूछने लगता है और यहां जंगल के बीच पेड़ों को काटकर नशेड़ियों ने झोपड़ी बनाई हुई है। जंगल में गश्त के दावे करने वाले वन विभाग को आज तक यह झोपड़ी भी नजर नहीं आई।