जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कल्जीखाल ब्लॉक में नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कल्जीखाल क्षेत्र की 500 से अधिक महिलाओं को उनके कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया।
यह कार्यक्रम क्षेत्र पंचायत प्रशासक महेंद्र राणा और बीना राणा के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य महिलाओं के योगदान और सामथ्र्य को उजागर करना था। कल्जीखाल में नारी शक्ति सम्मान समारोह के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री, स्वास्थ्य विभाग के तहत आशा कार्यकत्र्री और रिप परियोजना के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 500 से महिलाओं को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर गढ़कला सांस्कृतिक मंच पौड़ी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान लोक गायक अनिल बिष्ट ने गीतों की प्रस्तुति देकर महिलाओं की थिरकने पर मजबूर कर दिया। वहीं हास्य कलाकार संदीप छिलबट ने महिलाओं को उनके ही अंदाज में खूब गुदगुदाया। ब्लॉक प्रमुख प्रशासक श्रीमती बीना राणा ने महिला दिवस पर अपनी ओर से सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को उनकी ड्रेस के साथ एक स्वेटर, एक थर्मस की बोतल और होली की मिठाई भेंट की। इस अवसर विशिष्ट अतिथि पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, लैंसडौन विधायक दिलीप रावत, डीडीओ मानवेंद्र कौर, खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन योगंबर पोली एवं त्रिभुवन उनियाल ने संयुक्त रूप में किया।