खराब राशन की शिकायत पर डीएसओ ने की जांचपड़ताल
देहरादून। गोदाम से मिल रहे राशन खाने योग्य नहीं है कि शिकायत डीलरों ने की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलापूर्ति अधिकारी ने शहर के तमाम राशन की दुकानों में जाकर राशन की जांच पड़ताल की। डीएसओ ने कहा कि प्रथम दृष्टया सभी दुकानों में उपलब्ध राशन की क्वालिटी अच्छी पाई गई है। डीलरों को स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि वे खराब राशन का वितरण नहीं करेंगे। अगर किसी दुकान में खराब राशन आता है तो वे उसे वापस कर सकते हैं। इसकी व्यवस्था पहले से बनाई गई है। डीएसओ जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि गुरुवार को अखबारों के माध्यम से पता चला कि डीलरों की शिकायत है कि गोदाम से मिल रहे राशन खाने योग्य नहीं है। जिसके बाद सभी क्षेत्रीय निरीक्षकों को विकासनगर, ऋषिकेश तथा शहरी क्षेत्रों में दुकानों का निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वे स्वयं पूर्ति निरीक्षक विभुति जुयाल के साथ शहरी दुकानों में जाकर सैंपल लेते हुए जांच की। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया राशन ठीक पाये गए हैं।