कर्णप्रयाग में कुकडई गांव में बढ़े खांसी और बुखार के मरीज
चमोली। कर्णप्रयाग में मौसम परिवर्तन होने की वजह से सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार के मरीज बढ़ गए हैं। कर्णप्रयाग के कुकडई गांव में लोगों को ज्यादा दिक्कत होने से अस्पताल प्रशासन ने वहां टीम भेजी और उनकी जांच कर दवाइयां बांटी। गांव में और आजकल अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों में बच्चों और बुजुर्गों की संख्या अधिक है। उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग के अधीक्षक ड़हरीश थपलियाल ने बताया कि मौसम में अचानक परिवर्तन होने से खांसी, जुकाम, बुखार हो रहा है। इस बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता होना जरूरी है। अधीक्षक ड़ हरीश थपलियाल ने बताया कि कुकडई गांव में सर्दी , जुकाम, खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ने पर गांव में डक्टरों की टीम भेजी गयी है। वहां पर मरीजों का स्वस्थ्य परीक्षण करने के बाद दवाइयां दी गयी हैं। ड़ थपलियाल ने बताया कि इन दिनों मौसमी सब्जियां, ताजे फल और सन्तुलित आहार लेना चाहिए । किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरन्त अस्पताल जाकर डक्टर को दिखाए ।