चुनाव नहीं होने से बिगड़ रही मंदिर की व्यवस्था, उपवास की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सुखरो देवी मंदिर में समिति के चुनाव नहीं होने से व्यवस्थाएं बेपटरी होती जा रही है। ऐसे में समिति के सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जल्द चुनाव नहीं करवाने पर अनिश्चिितकालीन उपवास की चेतावनी दी है।
गुरूवार को तहसील परिसर में पहुंचे समिति के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन सौंपा। समिति के आजीवन सदस्य राजाराम अण्थ्वाल ने कहा कि सुखरो देवी मंदिर धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां मंदिर का संचालन समिति के माध्यम से किया जाता रहा है। लेकिन, पिछले आठ वर्षों से मंदिर समिति के चुनाव नहीं कराए गए है। दो बार मंदिर समिति के चुनाव स्थगित करवाए गए है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र ही मंदिर समिति के चुनाव करवाए जाने की मांग की है। कहा कि जब तक मंदिर समिति के चुनाव नहीं करवाए जाते, उनका उपवास जारी रहेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में सौरभ जसोला, मुकेश कुमार, अर्जुन सिंह भंडारी, विजय ध्यानी, पाती राम ध्यानी, मनमोहन, ओम प्रकाश शामिल रहे।