कर्फ्यू में राहत से बंटने लगा वनभूलपुरा में फरवरी का राशन
हल्द्वानी। वनभूलपुरा में कर्फ्यू में राहत मिलने से सस्ता गल्ला दुकानों में फरवरी का राशन बंटने लगा है। शनिवार को क्षेत्र के 35 सस्ता गल्ला दुकानों से 4 हजार से अधिक कार्ड धारकों ने राशन लिया। अब शेष बचे कार्डधारकों को दूसरे दिन का इंतजार करना पड़ेगा। सस्ता गल्ला से फ्री का राशन मिलने से अंत्योदय और प्राथमिक परिवारों ने राहत की सांस ली है। वनभूलपुरा में 8 फरवरी की रात हिंसा के बाद कर्फ्यू लग गया था। करीब 10 दिन की सख्ती के बाद अब स्थिति पटरी में आने लगी है। वनभूलपुरा में 35 सस्ता गल्ला दुकानें हैं, इन सस्ता गल्ला दुकानों में फरवरी का राशन पहुंच गया था। इसी बीच हिंसा के बाद से ये दुकानें बंद हो गईं थीं। अब शनिवार से क्षेत्र के सस्ता गल्ला दुकानों में राशन का वितरण शुरू हो गया है। इससे गरीब परिवारों को काफी राहत मिली है। सरकार के योजना के तहत 64 हजार 976 प्राथमिक परिवार (सफेद राशनकार्ड) धारक, 4 हजार 782 अंत्योदय परिवार को फ्री का राशन दिया जा रहा है। स्थानीय सस्ता गल्ला दुकानदार रफी मिकरानी ने बताया कि शनिवार को उन्होंने सुबह 10रू30 बजे से शाम 4रू50 तक करीब 150 राशनकार्ड धारकों को राशन बांटा। इसी तरह क्षेत्र के अन्य दुकानों में राशन वितरण का कार्य चला। शेष बचे कार्ड धारकों को अगले दिन राशन दिया जाएगा। आरएफसी गोदाम प्रभारी प्रमोद आर्य ने बताया कि वनभूलपुरा क्षेत्र की सभी सस्ता गल्ला दुकानदारों को फरवरी का राशन बांट दिया गया है। मार्च का राशन गोदाम में उतर रहा।