बालीवॉल में दुगड्डा ब्लॉक रहा प्रथम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: जनपदीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत राजकीय स्टेडिम में अंडर 14, 17 व 21 बालक वर्ग के लिए बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में अंडर 14 वर्ग में दुगड्डा ब्लॉक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का आरंभ जिला युवा कल्याण अधिकारी पौड़ी कुशलानंद गैराला और सेनि. जिला युवा कल्याण अधिकारी गणेश थपलियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर 14 वर्ग में दुगड्डा ब्लाक पहले, रिखणीखाल ब्लाक दूसरे और नैनीडांडा ब्लाक तीसरे स्थान पर रहा। अंडर 17 वर्ग में दुगड्डा ब्लाक ने पहला, रिखणीखाल ब्लाक ने दूसरा और नैनीडांडा ब्लाक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 21 वर्ग में दुगड्डा ब्लाक पहले और रिखणीखाल ब्लाक दूसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में धीरेंद्र रावत, सुरेश सिंह, विनोद नेगी, सतीश मौर्य, परीक्षत रावत और सुरेश जोशी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।