दुग्ध उत्पाद संघ से जल्द भुगतान करवाने की मांग
नई टिहरी। उत्तराखंड जन एकता पार्टी ने डीएम इवा श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के पशुपालकों, काश्तकारों व टैक्सी वालों का बकाया भुगतान न पर नाराजगी जाहिर करते हुये शीघ्र भुगतान की मांग की है। भुगतान न होने लोगों के परेशान होने का हवाला भी दिया।
उत्तराखंड जन एकता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी के नेतृत्व में डीएम इवा श्रीवास्तव को दुग्ध सहकारी संघ की मनमानी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में डीएम का अवगत कराया गया कि बड़ी परेशानी से लोन उठाकर पशुपालक दुध का उत्पादन करते हैं। इसी तरह टैक्सी संचालक दुग्ध उत्पादों को पहुंचाने का काम करते हैं। लेकिन दुग्ध संघ पर लंबे समय से काश्तकारों, दुग्ध उत्पादकों व टैक्सी संचालकों का करोड़ा का बकाया है, लेकिन दुग्ध संघ मनमानी व लापरवाही कर इनका भुगतान नहीं कर रहा है। जिससे सभी को भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि शीघ्र भुगतान न हुआ तो लोग आंदोलन को मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में बीडीसी भूपेंद्र रावत, रणवीर सिंह सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।