फुटबॉल में दुगड्डा ने पौड़ी को हराया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान फुटबाल प्रतियोगिता के अंडर-19 बालक वर्ग में दुगड्डा ने पौड़ी को हराया।
राजकीय स्टेडियम कोटद्वार में बतौर मुख्य अतिथि ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि पूरे जिले में खेलों की महत्ता को बढ़ावा देने व युवा प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करने का कार्य किया। उन्होंने खेलों के माध्यम से एकजुटता व अनुशासन की महत्वपूर्णता पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता ने हमें न केवल खेलों के प्रति उत्साह व ऊर्जा का अहसास कराया, बल्कि यह हमारे युवा खिलाड़ियों के सामथ्र्य व क्षमताओं को भी उजागर करने का एक महत्वपूर्ण मंच था। कहा कि परिश्रम व समर्पण ने इस आयोजन को एक नई ऊंचाई दी है। खेल सिर्फ शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा नहीं देते, आत्मविश्वास, अनुशासन व टीम वर्क जैसे गुण भी सिखाते हैं। कहा कि आज जो भी पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं, वे केवल आपके खेल-कौशल की पहचान नहीं हैं, बल्कि आपके प्रयासों और दृढ़ संकल्प का भी परिणाम हैं। कहा कि हमें भविष्य में इसी तरह खेलों को बढ़ावा देते हुए अपनी युवा पीढ़ी को सशक्त बनाने की दिशा में काम करना होगा। अंतिम दिन आयोजित प्रतियोगिता के तहत अंडर-19 बालक वर्ग फुटबाल में दुगड्डा ने पौड़ी को, अंडर-17 बालक वर्ग में कोट ने पौड़ी को, अंडर-14 बालक वर्ग में पौड़ी ने दुगड्डा को, अंडर-17 बालिका वर्ग में कोट ने दुगड्डा को परास्त किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार, मोहन सिंह रावत, रवींद्र रावत, सुषमा दास, सुनीता मधवाल, लखपत राज खुगशाल आदि मौजूद रहे।