दुगड्डा पुलिस को बड़ी सफलता, 95 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। दुगड्डा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दुगड्डा पुलिस ने 95 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर लिया है। माह जनवरी में जनपद पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत 10 व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर 169 किलो 750 ग्राम अवैध गांजा व 800 ग्राम चरस बरामद की गयी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान दुगड्डा पेट्रोल पंप से एक किलोमीटर आगे कोटद्वार रोड पर हल्द्वानी पुलिया के पास एक कार की पुलिस कर्मियों ने तलाशी ली तो कार से 95 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस टीम गांजा को जब्त कर और कार चालक को गिरफ्तार कर चौकी ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम दानिश पुत्र सगीर निवासी बडोदा देहात थाना कटघर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश बताया। कोतवाल नरेन्द्र बिष्ट ने बताया कि अभियुक्त दानिश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह प्रत्येक बैरियर पर पहले उतरा था और पैदल जाकर आगे देखता था कि कोई पुलिस चेकिंग तो नहीं चल रही है, फिर गाड़ी लेकर आगे जाता था। वह गांजा पहाड़ी क्षेत्रों से लाकर बिजनौर, मुरादाबाद क्षेत्रों में लोगों को बेचकर मुनाफा कमाने जा रहा था। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्त के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक व कांउन्सलिंग भी की जा रही है। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है, ताकि नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लग सके। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। टीम में तहसीलदार विकास अवस्थी, दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश, कांस्टेबल प्रीतम, मोहन, चण्डी प्रसाद, राकेश गुसांई आदि शामिल थे।