दुगड्डा ब्लॉक के एक दर्जन गांव में श्रमिकों को नहीं मिली राशन किट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। श्रम विभाग की ओर से कोरोना काल में बांटी जाने वाली राशन किट दुगड ब्लॉक के एक दर्जन से अधिक गांवों में श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को अभी तक वितरित नहीं की गई है। जिला पंचायत सदस्य पठूड अकरा ने जल्द ही दुगड्डा ब्लॉक के जरूरत मंद लोगों को राशन किट न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह नेगी ने सहायक श्रमायुक्त श्रम विभाग कोटद्वार को प्रेषित पत्र में कहा कि श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को कोरोना काल में राशन किट वितरित की जा रही है। दुगड्डा ब्लॉक के सौड़, मांडई, जुडा, चर, कीमसेरा, पौखाल, खोलकंडी, अयगांव, भवासी, पोखरी, सिमलना, माभगढ़, धूरा धनई, चूनामहेडा, मवासा आदि गांवों में अभी तक पंजीकृत श्रमिकों को राशन किट नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि राशन किट का वितरण श्रम विभाग द्वारा किया जाय। वितरण से पहले ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों को वितरित की तिथि बताई जाय। ताकि सूचना सभी श्रमिकों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व में भी कई बार श्रम विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। जिससे श्रमिकों में आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही श्रमिकों को राशन वितरित नहीं की गई तो श्रम विभाग के कार्यालय में धरना देने को मजबूर होगें।