दुकानदार के साथ टप्पेबाजी करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
रुडकी। तीन दिन पूर्व नगर के मेन बाजार स्थित दुकानदार के साथ टप्पेबाजी कर नोटों की माला छीनकर ले जाने वाले दो वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से रकम भी बरामद कर ली गई है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एक अप्रैल की दोपहर को मेन बाजार स्थित महबूब पुत्र निसार, निवासी मोहल्ला पठानपुरा जनरल मर्चेंट की दुकान से बाइक पर सवार दो बदमाश टप्पेबाजी कर 50 हजार रुपये मूल्य की नोटों की बनी माला लेकर फरार हो गए थे। इस संबंध में पीड़ित की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की जांच कर रहे शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली, उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह आदि ने क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी। शुक्रवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मुंडलाना मार्ग पर देखे गए हैं। जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए दोनों को मुंडलाना नाथू खेड़ी मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 46 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नशे की हालत में उनके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। माला से निकले रुपयों से उनके द्वारा दोस्तों को शराब पिलाई गई। बाकी की रकम पुलिस ने उनसे बरामद कर ली। आरोपियों के नाम विनय पुत्र जनक सिंह तथा राशिद पुत्र यूनुस निवासी ग्राम मुंडलाना हैं। इंस्पेक्टर मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों आरोपियों को चालान करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।