पिथौरागढ़। दिल्ली की सोहनलाल कमोडिटी मैनेजमेंट ग्रुप व सांई संस्कार फाउंडेशन ने जीआईसी कुम्डार के छात्र-छात्राओं के लिए स्टेशनरी व विद्यालय प्रबंधन को रजिस्टर उपलब्ध कराए हैं। प्रधानाचार्य डॉ. भुवन चन्द्र धारियाल ने बताया कि विद्यालय के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता दिनेश चन्द्र भट्ट के माध्यम से विद्यार्थियों को उक्त संस्थाओं ने यह सामग्री भेजी है। कहा 150 बच्चों को सामाग्री बांटे गई है। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से सीईओ संदीप सबरवाल और कीर्ति मदान का आभार जताया है।