दुकानों में शराब परोसने पर तीन लोग गिरफ्तार
अल्मोड़ा। कोरोना काल में दुकानों में शराब परोसने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। बुधवार को पुलिस ने पंचर और चाय की दुकान में शराब परोसने पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। बेस चौकी प्रभारी सौरभ भारती ने चेकिंग के दौरान लोअर माल रोड स्थित एसएसजे गेट के पास धमेंद्र सिंह राणा उर्फ जौनी पुत्र विशन सिंह राणा निवासी न्यू इंद्रा कलोनी खत्याडी को टायर पंचर की दुकान में शराब परोसते गिरफ्तार किया। जबकि एसआई ओम प्रकाश नेगी, कांस्टेबल लक्ष्मण राम, कांस्टेबल विजय गोस्वामी ने धारानौला में बिष्ट टी स्टाल धारानौला में मनीष सिंह बिष्ट पुत्र चंदन सिंह बिष्ट निवासी न्यू कालोनी धारानौला को अपनी चाय की दुकान में ग्राहकों को शराब परोसते पाये जाने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। थाना चौखुटिया के एसआई मनमोहन सिंह ने गणेश सिंह कुमयां पुत्र पान सिंह निवासी कालीगाढ़ मंदिर चांदीखेत द्वारा अपनी दुकान पर ग्राहकों को शराब परोसते गिरफ्तार किया गया। मौके से शराब की बोतल और प्लास्टिक के गिलास भी गिलास भी बरामद किये गये। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया गया।