दूरस्थ क्षेत्रों हेतु मेडिकल टैक्सी संचालित करने की कार्ययोजना तैयार की जाए : डीएम
नई टिहरी। प्रशासन अब दूरस्थ क्षेत्रों में मरीजों की सुविधा के लिए अब मेडिकल टैक्सी चलाने पर विचार कर रहा है। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बैठक में कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाने की चुनौती बनी रहती है। ऐसे में मेडिकल टैक्सी संचालित करने की कार्ययोजना तैयार की जाए। जिला सभागार में टेलीमेडिसिन सेवा को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने को मेडिकल टैक्सी जरूरी है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि टेली मेडिसिन सेवा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मेडिकल टैक्सी को भी इसमें शामिल करने की कार्ययोजना बनाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में संचालित टेली मेडिसिन सेवा के बेहतर क्रियान्वयन से जिले के दूरस्थ गांवों में सुविधा का लाभ पहुंचाया जा सकता है। साथ ही ग्रामीणों को अनावश्यक खर्चे से भी राहत मिलेगी। बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. दीपा रूबाली, डॉ. अमित राय, डॉ. मनोज कुमार वर्मा, ऋषभ उनियाल आदि मौजूद थे।