दूषित पानी को लेकर जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन

Spread the love

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में दूषित पानी की समस्या को लेकर लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। जल्दी पानी की समस्या दूर न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। लोगों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से दूषित पानी पीने की वजह से बीमारी की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है। शनिवार को भूपतवाला की रानी गली, पीपल वाली गली आदि क्षेत्रों के लोगों ने दूषित पानी की समस्या से परेशान होकर जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी सतीश चंद शर्मा ने बताया कि घरों में बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है। पिछले कई दिनों से दूसरी गंदे पानी के कारण जीना मुहाल हो गया है। लेकिन विभाग या संबंधित अधिकारी इस तरफ ध्यान देने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है। देव शर्मा ने कहा कि गंदे पानी के कारण बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है इधर-उधर से पानी लाकर दिनचर्या शुरू करनी पड़ रही है। लेकिन कोई भी इस समस्या का समाधान कराने को तैयार नहीं है। यश शर्मा, ठाकुर कुमार सिंह ने कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लोग उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालों में राजेश शर्मा, राकेश, जगमोहन, शशि ठाकुर, सतनाम, ममता सैनी, मिथिलेश शर्मा, आशा शर्मा, दीपक भट्ट संतु, गौरव, जीत सिंह, मनुराज आदि शामिल रहे। उधर, जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता राकेश चंद बमराड़ा का कहना है कि समस्या को दिखवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *