Uncategorized

बिजली के पोल शिफ्टिंग का शुरू

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। दशकों पुरानी हरिद्वारी रोड को अगर कुंभ निधि से बजट मिल गया तो हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे को एक बेहतर वैक्लपिक बाईपास मिल जाएगा। साथ ही 5 गांवों समेत क्षेत्र की पचास हजार से अधिक की आबादी के आवागमन के लिए दो लेन का मार्ग का निर्माण हो जाएगा। लंबे अर्से से क्षेत्र के ग्रामीण हरिद्वारी रोड के निर्माण की मांग करते आ रहे है। गड्ढे में तब्दील मार्ग के निर्माण को लेकर ग्रामीण आंदोलन के साथ ही शासन को कई प्रस्ताव भेज चुके है। क्षेत्रीय विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने इस मामले में मुख्यमंत्री से मंजूरी ले ली है। पहले चरण में हरिद्वारी रोड से बिजली के पोल के शिफ्टिंग का काम शुरु हो चुका है। हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे निर्माण से पहले हरिद्वारी रोड से ही सभी वाहनों का आवागमन होता था। हाईवे निर्माण के बाद हरिद्वारी रोड की उपेक्षा की गई। जिस कारण अतिक्रमण के साथ ही हरिद्वारी रोड एक लेन में सिमट कर रह गई। कुंभ मेले को लेकर क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को हरिद्वारी रोड निर्माण की आस जगी है। कांगड़ी, श्यामपुर, गाजीवाला, सज्जनपुर, पीली गांव के हजारों लोगों समेत साथ लगते अन्य गांवों के लिए हरिद्वारी रोड काफी मायने रखती है। हरिद्वार से नजीबाबाद हाईवे पर थाने के समीप बरसात के दौरान जंगल की ओर से मलबा भी आता है। जिस कारण घंटों यातायात बाधित हो जाता है। ऐसे में अगर हरिद्वारी रोड टू लेन बन जाती है तो हाईवे बाधित होने के दौरान इस मार्ग पर वाहनों को लाया जा सकता है। मार्च में हुआ था आंदोलनस्वामी प्रबोधानंद ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हरिद्वारी रोड के निर्माण को लेकर मेला, जिला और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को ज्ञापन सौंपा था। कुछ दिन धरना भी चला। मार्ग निर्माण आश्वासन पर ही धरना समाप्त हुआ था। शासन के पास है प्रस्तावकुंभ मेला निधि से मेला प्रशासन ने हरिद्वारी रोड के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा हुआ है। मेलाधिकारी दीपक रावत एक बार हरिद्वारी रोड का निरीक्षण भी कर चुके हैं। बरसात में होता है जलभरावबरसात के तीन माह के दौरान हरिद्वारी रोड पर बरसात का पानी जमा हो जाता है। मार्ग में गड्ढे होने के कारण ग्रामीणों का पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। मार्ग निर्माण होगा तो पानी की निकासी के भी पुख्ता प्रबंध होंगे। मुख्यमंत्री ने हरिद्वारी रोड के निर्माण को मंजूरी दे दी है। अभी रोड से बिजली के पोल शिफ्टिंग का काम चला हुआ है। इसके बाद शासन रोड निर्माण का बजट मंजूर करेगा। हरिद्वारी रोड निर्माण मेरी विशेष प्राथमिकता में शामिल है। स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक हरिद्वार ग्रामीण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!