कोटद्वार-पौड़ी

दशहरा की तैयारी पूरी, आज होगा रावण दहन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के ग्रास्टनगंज स्थित दशहरा ग्राउण्ड में लगने वाले दशहरा की तैयारियां प्रशासन सहित रामलीला कमेटी ने पूरी कर ली है। इस वर्ष रविवार को दशहरा मैदान में तीन रावण के पुतले जलाये जायेगें। बीते साल तक रावण के साथ ही मेघनाथ का पुतला भी जलाया जाता था, लेकिन इस बार केवल तीन कमेटियों द्वारा रावण के पुतले का दहन किया जायेगा। पहले रामलीला कमेटी मालवीय उद्यान और गढ़ श्री बाल रामलीला कमेटी आमपड़ाव में रावण के पुतले लगाती थी। लेकिन, इस बार बाल रामलीला कमेटी की ओर से पुराने सिद्धबली मार्ग की ओर से भी पुतला दहन की अनुमति प्रशासन से मांगी गई है। बीते वर्षों तक रामनवमी से एक दिन पूर्व दशहरा मैदान में छोटी-छोटी दुकानें सजनी शुरू हो जाती थी, लेकिन इस मर्तबा पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है।
कोरोना संक्रमण का असर ही कहा जाए कि बीते वर्षों तक जिस दशहरा मैदान में रामनवमी से एक दिन पूर्व ही दुकानें सजनी शुरू हो जाती थी, इस वर्ष मैदान में सन्नाटा पसरा हुआ है। दरअसल, इस वर्ष रामलीला कमेटियों ने दशहरा मेला आयोजित न करने का निर्णय लिया है। ऐसे में प्रशासन की ओर से समिति सदस्यों को ही पुतला दहन के लिए मैदान में जाने की अनुमति दी गई है। इस अहंकार रूपी रावण का दहन रविवार देर सांय किया जाएगा। दशहरा को लेकर प्रशासन ने भी पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है। सुरक्षा व्यवस्था में अलग-अलग टुकड़ियों में कोतवाली पुलिस तैनात रहेगी। दोपहर को विजय दशमी का पूजन मर्यादा पुरुषोत्तम राम की आराधना से किया जाएगा जबकि शाम करीब 6 बजे बुराई का पर्याय बने रावण का पुतला फूंका जाएगा। दशहरे के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। दशहरा पर्व को लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। ग्रास्टनगंज स्थित दशहरा ग्राउण्ड में होने वाले रावण दहन को लेकर दशहरा ग्राउंड पूरी तरह तैयार है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। पुलिस कर्मियों की डयूटी लगा दी गई है। सभी को उनकी ड्यूटियों के बारे में बता दिया गया है। रामलीला कमेटी मालवीय उद्यान के महामंत्री धर्मवीर गुसाईं ने बताया कि रविवार को सांय 6 बजे दशहरा मैदान ग्रास्टनगंज में रावण का पुतला दहन किया जाएगा। इससे पूर्व भगवान राम की सेना और रावण के बीच युद्ध की लीला दशहरा मैदान ग्रास्टनगंज में दिखाई जाएगी। इस बार 52 फुट का रावण का पुतला बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के तहत ही कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान शारीरिक दूरी सहित अन्य नियमों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!