50रुपये का शुल्क देकर हाथों हाथ कराएं अपने घर के खाद्य पदार्थों की जांच
देहरादून। अपने घर में प्रयोग होने वाले रोजाना रूटीन के खाद्य पदार्थों की जांच आप अपने हाथों हाथ करा सकते हैं। दस दिन तक एफएसएसएआई की ओर से डिजाइन की गई मोबाइल लैब रुद्रपुर प्रयोगशाला से दून पहुंची है, जो दस सितंबर तक यहां रहेगी। पचास रुपये मामूली शुल्क देकर खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच कराई जा सकती है। खाद्य कारोबारी भी अपने उत्पादों की जांच करा सकते हैं। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि मंगलवार को पुलिस लाइन, रेसकोर्स, हरिद्वार रोड, आईएसबीटी, सहारनपुर रोड पर दस सैंपलों की जांच की गई। आम लोग या कारोबारी पानी, दूध, कोल्ड ड्रिंक्स, सब्जी, दालें, मावा, मसाले, तेल, मिठाइयां समेत सभी खाद्य पदार्थों की जांच करा सकते हैं। मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब में खाद्य वस्तुओं में मिलावट और न्यूट्रिशन जांच की सुविधा दी जा रही है। नौ सितंबर तक पुलिस लाइन,रेसकोर्स आईएसबीटी, सहारनपुर रोड, घंटाघर राजपुर रोड में यह लैब रहेगी। इसे फूड सेफ्टी ऑन व्हील नाम दिया गया है। जांच में पदार्थों में कमी पाए जाने पर सुधार का मौका दिया जाएगा, बाद में भी कमी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी, महेंद्र और फूड एनालिस्ट हुसैन आदि शामिल रहे।