डायलिसिस सेंटर की लिफ्ट ठीक करने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने राजकीय बेस अस्पताल परिसर में स्थित डायलिसिस सेंटर की क्षतिग्रस्त लिफ्ट की मरम्मत कराने की मांग की है। समिति के सदस्यों ने कहा कि लिफ्ट खराब होने से मरीजों व परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों के हित में लिफ्ट को तत्काल ठीक किया जाना आवश्यक है।
समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के परिसर में संचालित डायलिसिस सेंटर की लिफ्ट क्षतिग्रस्त होने से गुर्दा रोगियों में जान की जोखिम का भय बढ़ता जा रहा है। गुर्दे की निष्क्रियता के कारण अत्यन्त शारीरिक शिथिलता होने से गुर्दा रोगी चलने फिरने में असमर्थ रहते है। चार घंटे तक डायलिसिस मशीन से खून शुद्धिकरण की प्रक्रिया के पश्चात तो रोगी सीढ़िया चढ़ने-उतरने में असमर्थ रहते है। ऐसे में अगर रोगी के साथ तीमारदार न हो तो संकट और भी गंभीर हो जाता है। उन्होंने कहा कि गुर्दा रोगियों की विकट समस्या को देखते हुए डायलिसिस सेंटर की क्षतिग्रस्त लिफ्ट की तत्काल प्रभाव से मरम्मत कराई जाय।