ई-रिक्शा और टैक्सी चालकों को की आंखें जांची
चम्पावत। 33वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सप्तम दिवस पर पुलिस ने क्षेत्र के ई रिक्शा चालक और टैक्सी चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया ओर आंखों की जांच कि। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से शारदा बैराज चौकी प्रभारी हेमंत सिंह कठैत की अगुवाई में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जागरुकता के तहत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वस्थ शिविर में ड स्वाति शर्मा ने 80 टैक्सी व टुकटुक चालकों का मेडिकल परीक्षण करा कर निशुल्क दवाइयां वितरित की। इस मौके पर पुलिस द्वारा शिविर में मौजूद स्थानीय नागरिकों, टैक्सी, ट्रक, टुकटुक चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी गई व सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी से सम्बन्धित पम्प्लेट भी वितरित किये गये। इस मौके पर फार्मासिस्ट प्रकाश भट्ट, लैब टेक्नीशियन मीरा ज्वाला आदि लोग मौजूद रहे स