ई-टेडरिंग के खिलाफ ठेकेदार संघ का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू
रुद्रप्रयाग। ई-टेंडरिंग व्यवस्था खत्म करने के साथ ही लंबित भुगतान और अन्य कई मांगों को लेकर जिले के ठेकेदार संघ ने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आक्रोशित ठेकेदारों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानी जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।लोक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर में धरना देते हुए ठेकेदार संघ ने कहा कि लम्बे समय से ठेकेदार ई-टेंडरिंग का विरोध करते आ रहे हैं। ई-टेंडरिंग से छोटे ठेकेदारों को काम नहीं मिल रहा है। जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। साथ ही उनके लंबित भुगतान भी नहीं हो पाए हैं। ठेकेदार चंडी प्रसाद सेमवाल, नरेंद्र सिंह चौहान, रूप सिंह बुटोला, अनिल पुरोहित, नागेंद्र सिंह बर्त्वाल, रविंद्र सिंह बुटोला, युद्धवीर सिंह भंडारी, रणजीत सिंह रावत, नागेंद्र पाल बिष्ट, सचेन्द्र सिंह रावत, नरेंद्र ममगाई, दिनेश बिष्ट, शैलेन्द्र गोस्वामी, अजय पंवार, प्रमोद भंडारी, विक्रम सिंह, खुशहाल पंवार, चैन सिंह पंवार, राजेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह रावत, धन सिंह राणा, दीपक सिंह रावत, रणवीर लाल ने कहा कि ई-टेंडरिंग की व्यवस्था हर हाल में बंद होनी चाहिए। ताकि छोटे ठेकेदारों को काम मिल सके। ई-टेंडरिंग में भारी अनियमितता बरती जा रही है। विभाग अपने चहेते ठेकेदारों को ही काम दे रहा है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ आपदा के दौरान जब सभी ने हाथ पीछे खींच लिए तो स्थानीय ठेकेदारों ने ही पूरी तरह क्षतिग्रस्त सड़क को खोला था। आपदा से जुड़े कई काम किए किंतु अब उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं हुई आंदोलन जारी रहेगा। इधर जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने धरना स्थल पर जाकर ठेकेदार संघ की मांगों का समर्थन किया। कहा कि उनकी सभी मांगे जाए ज है। ठेकेदारों की उपेक्षा बर्दास्त नहीं होगी। उक्रांद के केंद्रीय प्रवस्ता देवेंद्र चमोली और उक्रांद के जनपद रुद्रप्रयाग विधानसभा प्रभारी भगत चौहान ने भी ठेकेदार संघ को अपना समर्थन दिया।