ईट राइट इंडिया जागरूकता रैली निकाली
हल्द्वानी। ईट राइट इंडिया अभियान के तहत शुक्रवार को जीआईसी कठघरिया में जागरूकता रैली समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न नारों के माध्यम से लोगों को स्वच्छ खानपान के फायदे गिनाए। प्रधानाचार्य आरसी तिवारी ने सुरक्षित और पौष्टिक भोजन करने व खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की। एनएसएस के जिला समन्वयक ललित मोहन पांडे ने छात्रों को अभियान की जानकारी दी। यहां नवीन कांडपाल, जमुना प्रसाद गंगवार, देवीदत्त चौदसी, कौस्तुभानंद पंत, पी ऊषा कुमार, मनोज भट्ट, जोगा गिरी गोस्वामी, शशांक जोशी, संदीप पांडे, अनिल जोशी, देवकी कांडपाल आदि मौजूद रहे।