शिक्षा मंत्री ने किया प्रयोगशाला का शिलान्यास
चमोली। शुक्रवार को सूबे के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज मेहलचौंरी में रमसा कार्यक्रम के तहद ६१. ५०लाख की लगात से भौतिक, जीव एवं रसायन लैब का शिलान्यास किया। इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष हेमा मढवाल, सरकारी बैंक अध्यक्ष गजेन्द्र रावत, सीईओ कुलदीप गैरोला, बीईओ खुशाल सिंह टौलिया,जिपंस बलवीर रावत,भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगमोहन कठैत, संजय रावत,प्रधानाचार्य जेएस रावत, जीतेन्द्र सिंह, प्रेम सिंह आदि थे। इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष ने विद्यालय में रिक्त पड़े अध्यापकों एवं प्रधानाचार्य की नियुक्ति की मांग का ज्ञापन मंत्री को सौपा।