शिक्षा मंत्री के आदेश का किया स्वागत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीएड प्रशिक्षित युवा संघ ने शिक्षा मंत्री की ओर से अशासकीय इंटर कालेज में शिक्षकों की नियुक्ति राज्य लोक सेवा आयोग से करवाए जाने के आदेश का स्वागत किया है।
संघ के प्रवक्ता अरविंद दुदपुड़ी ने कहा कि बीएड प्रशिक्षित लंबे समय से यह मांग उठा रहे थे। कहा कि अशासकीय विद्यालय व कालेजों में आयोग के माध्यम से होने वाली शिक्षकों की नियुक्तियों में पूर्व की तरह अधिकतम आयु सीमा का प्रावधान नहीं रखा जाना चाहिए। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी अशासकीय विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति में अधिकतम आयु सीमा का कोई प्रावधान नहीं किया गया है।