नया प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को बांटी शैक्षणिक सामग्री
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस दौरान शिक्षकों व विद्यार्थियों ने नया प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का स्वागत किया। इस दौरान नया प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री भी बांटी गई।
समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि एक अप्रैल से प्रारम्भ हुए नवीन शैक्षिक सत्र 2024-25 में विद्यालय की छात्र नामांकन संख्या में वृद्धि करने के लिए विद्यालय के सेवित गांवो में स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गयी थी। नवप्रवेशी बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क करके उनसे अपने पाल्यों को विद्यालय में प्रवेश दिलवाने के लिए जागरुक किया गया। विद्यालय द्वारा चलाए गये इस जागरुकता अभियान के पश्चात छठवीं कक्षा में 12 तथा नवीं कक्षा में 04 बच्चों ने प्रवेश करवाया। ग्यारहवीं कक्षा में 32 छात्र-छात्राओं को औपबन्धिक प्रवेश दिलाया गया। प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के सम्मान में आयोजित किए गए स्वागतोत्सव समारोह में सभी नवप्रवेशी बच्चों का माल्यार्पण करके उन्हें पाठ्य सामग्री भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रकाश चन्द्र कैंथोला, प्रमोद कुमार रमोला, नीरज रमोला, विजेता गडोई सहित अभिभावक उपस्थित रहे।