पचास विद्यार्थियों को दी शैक्षणिक सामग्री
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृति मंच की ओर से आर्य कन्या इंटर कॉलेज के पचास विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। इस दौरान मंच ने समाज से मातृ-पितृविहीन व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।
आयोजित कार्यक्रम का शुभरंभ मंच के अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल व विद्यालय की प्रधानाचार्या रेनू नेगी ने किया। सर्वप्रथम संस्था की तरफ से विद्यालय के मातृ-पितृ विहीन व आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। संस्था के अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल व सचिव पीएल खंतवाल ने पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करना भी जरूरी है। प्रधानाचार्या रेनू नेगी ने संस्था की तरफ से पाठ्य सामग्री दिए जाने पर आभार जताया। इस मौके पर बुद्धि बल्लभ ध्यानी, अजय पाल सिंह रावत, जनार्दन प्रसाद ध्यानी, सरोज रावत मौजूद रहे।