विद्यार्थियों को दी शैक्षणिक सामग्री
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी तथा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटड़ीसैंण के ओबीसी छात्रों को कोटड़ी के सहायक अध्यापक डॉ.अम्बिका प्रसाद ध्यानी द्वारा प्रोत्साहन हेतु शिक्षण सामग्री वितरित की गई। प्रार्थना सभा के बाद विद्यालयों में अपने सम्बोधन में डॉ अम्बिका प्रसाद ध्यानी ने कहा कि शिक्षा की नैतिक जिम्मेदारी हम सबकी है और इसका अनुपालन सही मायनों में हमारे भविष्य की आधारशिला का निर्माण करती है। किसी भी छात्र के शिक्षण में पारिवारिक स्थिति आड़े नहीं आनी चाहिए जिसके लिये स्थानीय आधार पर छात्र अभिभावकों से सीधा संवाद के माध्यम से समाधान ही अपेक्षित परिणाम तय करेंगे।