एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने मांगों के निराकरण को भरी हुंकार
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा, संवाददाता। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन की शुक्रवार को अल्मोड़ा में हुई बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं और उनके निराकरण को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। लंबे समय से मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी जताई। एक स्वर में जल्द से जल्द मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। बैठक में वक्ताओं ने एसजीएचएस कार्ड कैशलेश भुगतान करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी से प्रधान सहायक के पदों में पदोन्नति करने, अधिसंख्यक पदो को विकल्प के आधार पर समायोजित करने, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को पदोन्नति एवं स्थानान्तरण में गृह जनपद दिये जाने की मांग की। कहा कि सरकार व शासन लंबे समय से कर्मचारियों, अधिकारी, शिक्षकों की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं कर रही है। जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कहा कि समस्याओं का निराकरण नहीं होने से कर्मचारी आक्रोशित है। बैठक की अध्यक्षता एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा व संचालन सचिव मुकेश जोशी ने किया।
ये रहे मौजूदरू पंकज कुमार, दीप चंद्र पांडे, दुर्गा सिंह नेगी, बलवंत तड़ागी, जगदीश सोनाल, जितेंद्र बोरा, जय प्रकाश, मोहित पांडे, दीपिका मिश्रा, दिनेश आर्या, सुदीप मंडल, पान सिंह मेर, भगवान राम, पीतांबर सनवाल, जगमोहन खाती, विरेंद्र कुमार पाठक, बलबीर भाकुनी, गणेश राज, त्रिभुवन नेगी, अर्जुन नेगी, संजू कनवाल, सुमित कनवाल, तरुण राज आदि मौजूद रहे।