गैरसैंण नगर में एडुटेक हिल ऐकेडमी शुरू
चमोली : क्षेत्र में कंप्यूटर शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए गैरसैंण नगर में एडुटेक हिल एकेडमी का शुभारंभ प्रो. एसके पलहन (आईआईटी खड़गपुर), सलाहकार रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर एकेडमी के संस्थापक एचएस नेगी ने बताया कि दिल्ली में 25 वर्ष तक उच्च पदों पर कार्य करने के बाद 2021 में रिवर्स माईग्रेशन किया। यह एकेडमी क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं को आधुनिक तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण के द्वारा आत्म निर्भर बनाने के प्रयास करेगी। यहां बेसिक कंप्यूटर, ऑफिस मैनेजमेंट, इंटरनेट टेक्नोलॉजी, डिजाइनिंग, एकाउंटिंग डेवलपमेंट, कोडिंग एवं एडवांस प्रोग्रामिंग पर प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इस अवसर पर आलोक वर्मा, नीरज अवस्थी, सीमा रैना, नीरज जोशी सहित अन्य मौजूद रहे। (एजेंसी)