आठ हजार बच्चों ने पी पोलियों की खुराक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में लगाए गए केंद्रों में आठ हजार बच्चों ने पोलियो की खुराक पी। इस दौरान चिकित्सकों ने अभिभावकों से अपने पाल्यों की बेहतर देखरेख करने की अपील की। कहा कि बच्चों को समय पर पोलियो खुराक पिलाई जाएं इसके लिए अभिभावकों को गंभीर होना होगा।
रविवार को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में आयोजित पोलियो कैंप का शुभारंभ चिकित्साधिकारी डॉ.प्रीवण कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि दवा की दो बूंद बच्चों को पोलियो से बचाती है। अभिभावकों को अपने पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को पोलियो दवा जरूर पिलानी चाहिए। कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर भी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएगी। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर रहने की अपील की। कहा कि बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।