एक सप्ताह के अंदर सुझाव उपलब्ध कराये समिति
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। डिस्ट्रिक्ट स्किल/अपै्रन्टिशिप कमेटी में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के अलावा विभिन्न विभागों के 12 अन्य सदस्यों को सम्मिलित किया गया है। सीडीओ ने समिति के सदस्यों को एक सप्ताह के अन्दर अपने सुझाव उपलब्ध कराने को कहा है।
नेशनल अप्रैन्टिशिप प्रमोशन स्कीम के प्रभावी क्रियान्वयन व मॉनिटरिंग हेतु जनपद स्तर पर गठित डिस्ट्रिक्ट स्किल/अपै्रन्टिशिप कमेटी की मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी आशीष भट्गांई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चिन्हित क्षेत्रों के संबंध में बिन्दुवार चर्चा करते हुए समिति के सदस्यों को एक सप्ताह के अन्दर अपने सुझाव उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। समिति में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के अलावा विभिन्न विभागों के 12 अन्य सदस्यों को सम्मिलित किया गया है। समिति का मुख्य उद्देश्य जनपद में स्किल गैप चिन्हित करना, प्रशिक्षण केन्द्रों का नियमित निरीक्षण, उद्योग संघों के साथ बैठक आयोजित करना, जिले में स्वरोजगार के क्षेत्र की सम्भावनाओं एवं उनमें प्रशिक्षण दिये जाने के संबंध में आवश्यक सुझाव प्रदान करना है।बैठक में सेवा योजन अधिकारी मुकेश रायाल सहित कमेटी के सदस्य मौजूद थे।