पहाड़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत
पिथौरागढ़। क्षेत्र के पातो में बकरियों के साथ जंगल गए एक बुजुर्ग की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। राजस्व विभाग के मुताबिक पातो निवासी लालू राम (58) का संतुलन बिगड़कर वह 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। ग्रामीण उसे अस्पताल ला रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। एसडीएम भगत सिंह फोनिया ने कहा मौके पर टीम भेजी गई है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।